#chambanews #himachalnews #fisherman
देहर खड्ड में मछलियां पकड़ने के लिए गए मछुआरे की जान उस समय हलक में लटक गई। जब यकायक खड्ड का जलस्तर बढ़ गया। मछुआरे की पहचान मदन लाल ग्राम पंचायत कामला के रूप में हुई। खड्ड के बढ़ते जलस्तर को देख उसके हाथ पांव फुलने लगे। मदन लाल ने समय न गवाते हुए खड्ड के बीचोंबीच बने टापू पर पहुंच मदद को चिल्लाने शुरू किया। सात घंटों तक टापू पर मदद न पहुंचने पर आखिरकार सूचना मिलने पर भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल, तहसीलदार सिहुंता समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बुधवार रात दस बजे रेस्क्यू कर व्यक्ति को सुरक्षित खड्ड के बीचोंबीच स्थित टापू से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।